बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. AIIMS झज्जर को covid 19 के उपचार के लिए विशेष अस्पताल बनाया जाएगा
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (09:27 IST)

AIIMS झज्जर को covid 19 के उपचार के लिए विशेष अस्पताल बनाया जाएगा

Corona Virus
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि एम्स, झज्जर कोविड-19 के उपचार के लिए विशेष अस्पताल के रूप में कार्य करेगा। इस अस्पताल में 300 बिस्तरों वाले पृथक वार्ड हैं जिससे मरीजों को उन्नत चिकित्सा सहायता मिलेगी।
मंत्री ने हरियाणा के झज्जर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा कर कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए तैयारियों का जायजा लिया।
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने कोविड-19 के रोगियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले पृथक वार्ड के साथ डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के आवासीय क्वार्टर का भी दौरा किया। वर्धन ने कुछ कोविड-19 से संक्रमित रोगियों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और उनकी कुशलक्षेम पूछा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पंजाब के 400 से ज्यादा लोग तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, 6 में हुई संक्रमण की पुष्टि