• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. महाराष्ट्र, राजस्थान व उत्तरप्रदेश में Corona के सक्रिय मामले बढ़े, 4.55 लाख सक्रिय मामले
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (14:28 IST)

महाराष्ट्र, राजस्थान व उत्तरप्रदेश में Corona के सक्रिय मामले बढ़े, देश में 87.18 लाख से अधिक स्वस्थ

Coronavirus | महाराष्ट्र, राजस्थान व उत्तरप्रदेश में Corona के सक्रिय मामले बढ़े, 4.55 लाख सक्रिय मामले
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) के सर्वाधिक सक्रिय मामले महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में सामने आए हैं।
 
पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 1526, राजस्थान में 982 और उत्तरप्रदेश में 546 सक्रिय मामले सामने आए हैं जिसके बाद इन तीनों राज्य में कुल सक्रिय मामले क्रमश: 87,014, 27,302 और 25,422 हो गए हैं। इस अवधि में देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायरस के सक्रिय मामले बढ़े हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 43,082 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 93.09 लाख के पार पहुंच गई, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 87.18 लाख से अधिक हो गई है जबकि 492 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,715 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.55 लाख है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Ground Report :दिल्ली कूच के लिए निकले मध्यप्रदेश के किसानों ने यूपी बॉर्डर पर डाला डेरा