बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 93 million cases of Covid 19 in India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (11:52 IST)

Covid 19 in India : भारत में 93 लाख संक्रमित, 43,082 नए मामले

Covid 19 in India : भारत में 93 लाख संक्रमित, 43,082 नए मामले - 93 million cases of Covid 19 in India
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 43,082 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 93.09 लाख हो गए जिनमें से 87,18,517 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.64 प्रतिशत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 93,09,787 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 492 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,35,715 हो गई। देश में अभी 4,55,555 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों की 4.89 प्रतिशत है।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 नवंबर तक 13,70,62,749 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 11,31,204 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को ही किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ मामले में BMC को बड़ा झटका