शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indore Coronavirus Update
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (01:43 IST)

इंदौर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 556 नए पॉजिटिव मामले

इंदौर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 556 नए पॉजिटिव मामले - Indore Coronavirus Update
इंदौर। indore coronavirus update : दीपावली के बाद जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) का भयावह रूप सामने आ रहा है। नए पॉजिटिव मरीजों का रोजाना का आंकड़ा डराने वाला है। शहर में हर चौथे मिनट में कोरोना का एक नया मरीज सामने आ रहा है, जबकि शुरुआत में 1 घंटे में बमुश्किल दो मरीज मिल रहे थे। मौतों की संख्या भी अचानक बढ़ गई है। 10 दिन में बीमारी से 29 लोग दम तोड़ चुके हैं। लगातार छठे दिन नए मरीजों का आंकड़ा फिर 500 के पार आया। कोरोना काल में देवउठनी ग्यारस पर जिले में सैकड़ों शादियां हुईं, जिनमें लोगों की भीड़ नजर आई।

गुरुवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को 556 नए पॉजिटिव मरीज मिले। 36 रिपीट पॉजिटिव मामले भी सामने आए। इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि गुरुवार को कुल 4615 सेंपल की जांच की गई। इनमें 4023 नेगेटिव पाए गए। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 40522 हो गई है। कोरोना से अब तक 749 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 4268 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 35505 है।

नियम उल्लंघन पर 2 कारखाने सील : कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को सख्त कदम उठाते हुए खाद्य उत्पाद संबंधी दो कारखाने सील कर दिए। नियमों का पालन नहीं करने पर इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इनमें से एक कारखाने में नमकीन और तिल के लड्डुओं का उत्पादन किया जा रहा था।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बांगड़दा रोड स्थित कारखाने में कर्मचारियों ने मास्क नहीं लगा रखा था और वहां सैनिटाइजर व हाथ धोने के साबुन की व्यवस्था का भी अभाव था। उन्होंने बताया कि उद्योग नगर में मूंगफली के नमकीन दाने बनाने के कारखाने में भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का इसी तरह उल्लंघन पाया गया।

सिंह ने बताया कि दोनों कारखानों को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है। साथ ही इन कारखानों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
गुजरात के राजकोट में दर्दनाक हादसा, कोरोना अस्पताल में आग, 5 मरीजों की मौत