शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मराठवाड़ा में Corona संक्रमण के 5253 नए मामले, 84 की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (10:17 IST)

मराठवाड़ा में Corona संक्रमण के 5253 नए मामले, 84 की मौत

Corona virus | मराठवाड़ा में Corona संक्रमण के 5253 नए मामले, 84 की मौत
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5,253 नए मामले दर्ज किए गए और 84 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

 
सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,427 नए मामले सामने आए और 33 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 1,346 नए मामले सामने आए और 23 लोगों की मौत हो गई। जालना में 493 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई।

 
लातूर में 769 नए मामले आए और 7 मरीज की मौत हो गई। परभणी में 367 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हो गई। हिंगोली में 176 नए मामले सामने आए तथा 4 व्यक्ति की मौत हुई। बीड़ में 383 नए मामले सामने आए तथा 2 मरीजों की मौत हुई तथा उस्मानाबाद में 292 नए मामले सामने आए। (वार्ता)