बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. MP में कोरोनावायरस संक्रमण के 2777 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख से अधिक
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (08:51 IST)

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 2777 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख से अधिक

Corona virus | MP में कोरोनावायरस संक्रमण के 2777 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख से अधिक
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,777 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,00,834 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

 
अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 16 और व्यक्तियों की मौत के बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,014 हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शु्क्रवार को कोविड-19 के 682 नए मामले इंदौर में आए जबकि भोपाल में 528 नए मामले आए।

 
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 3,00,834 संक्रमितों में से अब तक 2,77,484 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 19,336 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 14,823 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (भाषा)