• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 40 new cases of corona virus infection in Rajasthan, number increased to 383
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (00:15 IST)

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले, संख्या बढ़कर 383

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले, संख्या बढ़कर 383 - 40 new cases of corona virus infection in Rajasthan, number increased to 383
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले बुधवार को सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 383 हो गई है।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को जयपुर में 23 नए मामले सामने आए। वहीं, बीकानेर में 6, कोटा में 5, जोधपुर, झुंझुनू, करौली तथा बांसवाड़ा में एक-एक नया मामला आया।
 
जयपुर के नये मामलों में से 13 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं और इनमें 9 कर्नाटक के भागलकोट के हैं। बीकानेर में सभी पांचों नए मामले उस बुजुर्ग महिला के परिवार से है, जिसकी संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। 
 
अब तक के कुल संक्रमित मामलों में दो इतालवी नागरिक हैं। वहीं, 36 लोग वे हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जयपुर में रखा गया है। 
 
इस बीच, राज्य सरकार जयपुर के रामगंज इलाके में हालात पर काबू पाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। सिंह ने बताया कि 266 टीमों ने 22,022 घरों में 1,16,773 लोगों का सर्वेक्षण किया है। इस इलाके में बेमियादी कर्फ्यू लगा हुआ है और अधिकारियों का कहना है कि वे हालात सुधारने के लिए अपने प्रयासों में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : ब्रिटेन में रिकॉर्ड 938 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 7000 के पार