मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. जापानी क्रू़ज के 2 बुजुर्ग यात्रियों की Corona virus के कारण मौत
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (10:20 IST)

जापानी क्रू़ज के 2 बुजुर्ग यात्रियों की Corona virus के कारण मौत

Corona virus | जापानी क्रू़ज के 2 बुजुर्ग यात्रियों की Corona virus के कारण मौत
टोकियो। जापान में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण पृथक रखे गए एक क्रूज के 2 बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों में सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई।
सरकारी प्रसारक 'एनएचके' तथा अन्य मीडिया ने बताया कि 1 महिला और 1 पुरुष वायरस से संक्रमित थे और दोनों की मौत हो गई। दोनों की उम्र 80 वर्ष के आस-पास थी।
 
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हालांकि कोई बयान नहीं आया है। इस क्रूज में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई थी लेकिन इससे किसी की मौत का यह पहला मामला है।
ये भी पढ़ें
फांसी का खौफ, निर्भया के एक दोषी ने दीवार में सिर मारकर खुद को पहुंचाई चोट