सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. राजस्थान में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (11:52 IST)

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले

Corona virus | राजस्थान में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले
जयपुर। राजस्थान में कोविड-19 के 19 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 2,383 हो गई।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे तक राज्य में 19 नए मामले आए जिनमें अजमेर में 11, जयपुर में 5 तथा जोधपुर, उदयपुर व बांसवाड़ा के 1-1 नए रोगी शामिल हैं।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया।
 
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राज्यभर में लॉकडाउन के साथ अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)