• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 17 countries cleared covishield as green pass
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (07:40 IST)

खुशखबर, 17 देशों की कोविशील्ड को मंजूरी, वैक्सीन के 2 डोज के बाद कर सकेंगे यात्रा

खुशखबर, 17 देशों की कोविशील्ड को मंजूरी, वैक्सीन के 2 डोज के बाद कर सकेंगे यात्रा - 17 countries cleared covishield as  green pass
नई दिल्ली। यूरोप के 17 देशों ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है। अब इस वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके यात्री इन 17 देशों की यात्रा कर सकेंगे। 
 
सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि इन देशों में यात्रा से पहले वहां की एंट्री गाइडलाइंस को जरूर पढ़ें। 
 
उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए यह वास्तव में अच्छी खबर है क्योंकि 16 यूरोपीय देशों ने एंट्री के लिए COVISHIELD को मान्यता दे रहे हैं। हालांकि, वैक्सीनेशन के बावजूद, एंट्री गाइडलाइंस अलग-अलग देशों में अलग हो सकती है, इसलिए यात्रा करने से पहले पढ़ लें।'
 
जर्मनी, नीदरलैंड्स और फ्रांस समेत यूरोपीय संघ (EU) के 16 देशों ने कोविशील्ड को मान्यता दी है। वहीं, स्विटजरलैंड ने भी कोविशील्ड को मान्यता दी है। इस तरह से यूरोप के कुल 17 देशों ने कोविशील्ड ले चुके लोगों को यात्रा के लिए मान्यता दी है। स्विटजरलैंड ईयू का सदस्य नहीं है।
 
उल्लेखनीय है देश में शनिवार को कोविड-19 टीके की 46.38 लाख से अधिक खुराक दी गई और अब तक 40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
मुंबई में आफत की बारिश, चेंबूर में गिरी दीवार, 15 की मौत