शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona situation in Britain is critical, 50 thousand cases in a day
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जुलाई 2021 (17:04 IST)

ब्रिटेन में Corona की स्थि‍ति गंभीर, एक दिन में 50 हजार केस

ब्रिटेन में Corona की स्थि‍ति गंभीर, एक दिन में 50 हजार केस - Corona situation in Britain is critical, 50 thousand cases in a day
ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते स्थिति गंभीर होती जा रही है। जनवरी के बाद से यहां पहली बार एक दिन में कोरोनावायरस से संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, साथ ही पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की मौत भी हुई है। ब्रिटेन में जिस तरह से फिर से कोरोना विस्फोट हो रहा है, उससे एक बार फिर लॉकडाउन की आहट सुनाई देने लगी है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक, देश में एक दिन में 51870 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं। आंकड़े बताते हैं कि एक सप्ताह में पॉजिटिव केसों की संख्या में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं, अस्पतालों में भी फिर से भीड़ बढ़ने लगी है।

कोरोना के मामलों में अचानक उछाल के बाद अब अस्पताल में मरीजों की संख्या और मौतें दोनों लगातार बढ़ रही हैं। हालांकि बढ़ते मामलों के लिए शीर्ष विशेषज्ञों ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील और यूरो 2020 को दोषी ठहराया है।यहां 15 जनवरी को सबसे अधिक 55,761 मामले सामने आए थे।
हालांकि ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद का कहना है कि ब्रिटेन में दो-तिहाई वयस्कों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक मिल गई हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने लक्ष्य को लगभग एक सप्ताह में पूरा कर लिया है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आगे आने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। टीका वायरस के खिलाफ हमारी ढाल है।
इधर, ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप की वजह से देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ‘पब्लिक हैल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने कहा कि संक्रमण के मामले अधिक हैं तथा बढ़ते जा रहे हैं लेकिन उसके अनुरूप कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की उतनी जरूरत नहीं पड़ रही है जो इस बात का संकेत है कि कोरोनावायरस के इस बेहद संक्रामक स्वरूप के खिलाफ भी टीके प्रभावी हैं।
ये भी पढ़ें
गुजरात : आगामी कारगिल विजय दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने सैनिकों को भेजे 30 हजार कार्ड