गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 15,000 more vials of Remedisvir transported by air in MP
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (19:37 IST)

मप्र में हवाई मार्ग से पहुंचाई गईं रेमडेसिविर की 15000 और शीशियां

मप्र में हवाई मार्ग से पहुंचाई गईं रेमडेसिविर की 15000 और शीशियां - 15,000 more vials of Remedisvir transported by air in MP
इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की दूसरी लहर के घातक प्रकोप के बीच रेमडेसिविर दवा की करीब 15000 शीशियां स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार को हवाई मार्ग के जरिए राज्य के अलग-अलग संभागीय मुख्यालयों में भेजी गईं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले आठ दिन में यह चौथी बार है, जब महामारी से संघर्ष कर रही राज्य सरकार ने इस जरूरी दवा की खेप पहुंचाने के लिए सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर लगा दिए हों।
उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर के कुल 312 बक्से इंदौर हवाई अड्डे पहुंचे, जिनमें करीब 15000 शीशियां हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 69 बक्से इंदौर में रखे गए, जबकि 67 बक्से भोपाल, 33 बक्से ग्वालियर, 26 बक्से सागर, 45 बक्से उज्जैन, 27 बक्से रीवा और 45 बक्से जबलपुर भेजे गए।
गौरतलब है कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर की 15,000 शीशियां ऐसे वक्त मध्यप्रदेश पहुंचीं, जब राज्य में इस दवा की भारी किल्लत है और इसकी कालाबाजारी के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इससे पहले, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल और 20 अप्रैल को रेमडेसिविर की शीशियों की खेप इंदौर पहुंची थी। इन खेपों को भी सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर के जरिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona से लड़ने के लिए भारत को चीन ने की मदद की पेशकश