• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi, Andhra Pradesh urges Railways for Oxygen Express trains
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (18:53 IST)

दिल्ली और आंध्र प्रदेश ने मांगी 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेन सेवा, रेलवे ने दिया यह जवाब...

दिल्ली और आंध्र प्रदेश ने मांगी 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेन सेवा, रेलवे ने दिया यह जवाब... - Delhi, Andhra Pradesh urges Railways for Oxygen Express trains
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और आंध्र प्रदेश की सरकारों ने अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोगियों की जान बचाने के लिए भारतीय रेलवे से 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेन चलाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद आंध्र प्रदेश तथा दिल्ली ने भी 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेन सेवा मांगी है। शर्मा ने कहा कि ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के प्रत्‍येक टैंकर में लगभग 16 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन होती है और ये ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं।
उन्होंने कहा, हमें बिलकुल अभी दिल्ली सरकार से आग्रह मिला है और हम अभी इसके आवागमन की योजना बना रहे हैं। हमें राउरकेला से ऑक्सीजन मिलने की संभावना है। हमने दिल्ली सरकार से अपने ट्रक तैयार रखने को कहा है और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हमारे वैगन, रैंप तैयार हैं।
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, आंध्र प्रदेश ने ओडिशा के अंगुल से ऑक्सीजन लाने को कहा है। शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश जा रही ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन शनिवार को लखनऊ पहुंचेगी और प्राणवायु लेकर महाराष्ट्र जा रही ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ शुक्रवार रात नागपुर पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि लगभग 93000 रेलवे लाभार्थी कोविड-19 से प्रभावित हैं और 72 रेलवे अस्पताल तथा पांच हजार बिस्तर उनकी देखभाल के लिए समर्पित हैं।(भाषा)