• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1347 people dies due to corona in Assam
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (10:23 IST)

असम में कोरोना से 1347 लोगों की मौत, देश में फिर घटे कोरोना के एक्टिव मरीज

असम में कोरोना से 1347 लोगों की मौत, देश में फिर घटे कोरोना के एक्टिव मरीज - 1347 people dies due to corona in Assam
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है। इस बीच असम में 1347 लोगों की कोरोना महामारी की वजह से मौत की पुष्‍टि की गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, असम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन:मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है।
 
मंत्रालय ने बताया कि असम ने संक्रमण से मौत के मामलों का पुन: मिलान किया गया, जिससे मौजूदा आंकड़ों में बदलाव आया है। अन्यथा राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया। केरल में भी पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, यह 47 मामले भी आंकड़ों के पुन:मिलान के बाद सामने आए।
 
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 हो गई, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 886 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.55 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.58 प्रतिशत है।
 
देश में अभी तक कुल 4,25,23,311 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.95 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
प्रशांत महासागर में क्रेश हुआ एलियंस का विमान!