मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 13,596 Fresh COVID-19 Cases In India, Lowest in 230 Days
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (11:30 IST)

Coronavirus Update : 8 महीने बाद 14 हजार से कम आए कोरोना मामले, 24 घंटे में 166 की मौत

Coronavirus Update : 8 महीने बाद 14 हजार से कम आए कोरोना मामले, 24 घंटे में 166 की मौत - 13,596 Fresh COVID-19 Cases In India, Lowest in 230 Days
नई दिल्ली। देश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आ रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,596 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,40,81,315 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,89,694 रह गई जो 221 दिनों में सबसे कम है। 8 महीने के बाद 14 हजार से कम मामले आए हैं। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 166 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,52,290 पर पहुंच गई। कोरोनावायरस के एक दिन में सामने आने वाले नए मामले लगातार 24वें दिन 30,000 से कम हैं और लगातार 113वें दिन संक्रमण के दैनिक मामले 50,000 से कम हैं।
 
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.56 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.12 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। इस महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 6,152 की कमी आई है। रविवार को कोविड-19 के लिए 9,89,493 नमूनों की जांच होने के साथ देश में अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 59,19,24,874 हो गई है।
 
आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले 49 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 115 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,34,39,331 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 97.79 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
 
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को आंकड़े दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
 
मंत्रालय ने बताया कि देश में जिन 166 लोगों की मौत हुई है उनमें से 74 की केरल में और 29 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। देश में महामारी से अब तक 4,52,290 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,39,789 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,941 की कर्नाटक में, 35,899 की तमिलनाडु, 26,865 की केरल, 25,089 की दिल्ली, 22,898 की उत्तर प्रदेश और 18,977 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
सोते ही रह गए पुलिस वाले, आगरा थाने में हो गई 25 लाख की चोरी