• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 126 cancer patients recovering from Corona infection in Maharashtra
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जून 2020 (01:09 IST)

महाराष्ट्र में कैंसर से पीड़ित 126 मरीज Corona संक्रमण से उबरे

महाराष्ट्र में कैंसर से पीड़ित 126 मरीज Corona संक्रमण से उबरे - 126 cancer patients recovering from Corona infection in Maharashtra
मुंबई। मुंबई में कोरोनावायरस (Coronavirus)से संक्रमित पाए गए 126 कैंसर के मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उनका मुंबई स्थित नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में इलाज चल रहा था। बृहन्मुंबई नगर निगम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वे सभी वर्ली के कोविड-19 देखभाल केंद्र में इलाजरत 175 मरीजों में शामिल थे।

बीएमसी ने बताया कि फिलहाल 52 कैंसर के मरीज और उनके चार रिश्तेदारों का वर्ली स्थित एनएससीआई परिसर में इलाज चल रहा है जबकि 126 मरीजों और उनके 10 रिश्तेदारों को संक्रमण मुक्त होने के बाद वहां से छुट्टी दे दी गई।

पश्चिमी देशों के अनुभवों से पता चला है कि कोरोनावायरस से संक्रमित कैंसर के मरीजों को मौत का खतरा दूसरों से अधिक रहता है। इसलिए सरकारी निर्देशों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित कैंसर मरीजों को सामान्य ‘कोरोना देखभाल केंद्र’ की पृथक-वास सुविधा में नहीं रखा जा सकता है।
इन सब बातों का ध्यान रखते हुए मुंबई नगर निकाय ने टाटा स्मारक केंद्र का सहयोग करते हुए कैंसर मरीजों के लिए एनएससीआई स्टेडियम में पृथक-वास सुविधा का प्रावधान किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के पार, 2 नई मौतें, कुल मृतक 166