गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 11408 new cases of corona infection in India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (12:07 IST)

Covid 19 in India: भारत में संक्रमण के 11408 नए मामले, महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें

Covid 19 in India: भारत में संक्रमण के 11408 नए मामले, महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें - 11408 new cases of corona infection in India
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 12,408 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.08 करोड़ से अधिक हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोविड-19 के 1,04,96,308 मरीज ठीक हो चुके हैं।
 
सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,02,591 हो गए। 1 दिन में 120 और मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,823 पर पहुंच गई। मंत्रालय के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की दर 97.16 प्रतिशत है और महामारी से मौत की दर 1.43 प्रतिशत है।
वर्तमान में देश में 1,51,460 मरीज उपचाराधीन हैं। आंकड़ों के अनुसार ये संक्रमण के कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 4 फरवरी तक 19,99,31,795 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से गुरुवार को 7,15,776 नमूनों की जांच की गई।


महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें  : कोविड-19 से मरने वाले 120 मरीजों में से 46 महाराष्ट्र, 17 केरल से तथा दिल्ली और पंजाब के 7-7 लोग थे। देश में अब तक महामारी से 1,54,823 मौतें हो चुकी हैं।  इनमें से 51,215 महाराष्ट्र से, तमिलनाडु के 12,375, कर्नाटक के 12,227, दिल्ली के 10,871, पश्चिम बंगाल के 10,199, उत्तरप्रदेश के 8,680 और आंध्रप्रदेश के 7,157 मरीज थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में 70 प्रतिशत वे लोग थे, जो पहले से किसी रोग से पीड़ित थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस शख्‍स को हो गया ‘प्‍लास्‍ट‍िक की गुड़िया’ से प्‍यार, सगाई की और ग‍िफ्ट में दी हीरे की अंगूठी और आईफोन!