शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By भाषा
Last Modified: रायगढ़ , शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (18:47 IST)

चार बागी निष्कासित, नौ को नोटिस

चार बागी निष्कासित, नौ को नोटिस -
FILE
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिला कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 बागी प्रत्याशियों को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है तथा 9 लोगों को नोटिस जारी किया है।

रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने शुक्रवार को यहां बताया कि 13 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक में धर्मजयगढ़, लैलूंगा और सारंगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशियों की शिकायत पर की गई है।

पांडेय ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के कारण लैलूंगा से सुरेंद्र सिंह सिदार, धर्मजयगढ़ से गुलाब सिंह राठिया और सारंगढ़ से गोपाल बाघे तथा गोल्डी नायक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इन चारों ने पार्टी द्वारा जारी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।

उन्होंने बताया कि लैलूंगा क्षेत्र से तमनार ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष राजमति भगत और धनुर्जय भगत, धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रेमसिंह राठिया, संतराम राठिया, रोहिणी राठिया, राजा शर्मा, नीरज शर्मा, राजू सिदार और बजरंग अग्रवाल को पार्टी विरोधी कार्य के लिए नोटिस जारी किया गया है।

सारंगढ़ के अरुण गुड्डू से प्राप्त जवाब के परीक्षण के लिए एक कमेटी गठित की गई है जिसकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। रायगढ़ जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 4 पर कांग्रेस का कब्जा है। (भाषा)