मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2013 (20:03 IST)

अजीत जोगी : गढ़ को जीतना मु‍श्किल है

-अशोक पंवार

अजीत जोगी : गढ़ को जीतना मु‍श्किल है -
FILE
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता अजीत जोगी का जन्म 29 अप्रैल 1946 को मेष लग्न मीन राशि में हुआ। मेष लग्न वाले जातक ना अधिक ठिगने ना अधिक लम्बे होते हैं।

पंचमेश के लग्न में उच्च के होने की वजह से अजित कलेक्टर बने।

अजी‍त जोगी कलेक्टर का पद छोड़कर राजनीति में आए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने लेकिन आज भी उन्हें छग का प्रभावी नेता बनने का मौका नहीं मिला।

लग्नेश मंगल नीच का होकर चतुर्थ यानी जनता भाव में है। चतुर्थ भाव जनता और स्थानीय राजनीति का होता है अत: आपने राजनीति छत्तीसगढ़ से ही शुरू की।

मंगल की उच्च दृष्टि दशम भाव पर पड़ रही है। आपको स्थानीय राजनीति से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि शनि की नीच दृष्टि गोचरीय लग्न पर पड़ रही है।

अजित जोगी के भाग्य का स्वामी गुरु वक्री होकर षष्ट भाव में है यह भाग्य को कमजोर करता है। अजित के सितारे कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कोई भी पद पाना मुश्किल ही होगा।