शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By WD

छत्तीसगढ़ में 75% मतदान, एक की मौत

-रवि भोई, रायपुर से

छत्तीसगढ़ में 75% मतदान, एक की मौत -
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हो गया। सीईओ सुनील कुजूर के मुताबिक राज्य में 75 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि 5 बजे के बाद भी करीब 1800 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई थीं। अत: मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है।

FILE
दूसरी ओर साजा विधानसभा क्षेत्र के भिंडरवानी गांव स्थित मतदान केंद्र में सीआरपीएफ जवान की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद लगभग आधा घंटा तक मतदान प्रभावित रहा। हालांकि बाद में मतदान प्रारंभ हो गया।

सारंगगढ़ विधानसभा के दो मतदान केन्द्रों- कमरीद और बम्हनीपाली में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां करीब 800 मतदाता हैं। कई जगह मतादाताओं ने नाम काटे जाने की शिकायत भी की, इसके चलते वे मतदान नहीं कर पाए। उल्लेखनीय है कि पिछली दफा 72 सीटों पर 71 फीसदी मतदान हुआ था, परंतु इस बार यह 75 फीसदी से ऊपर पहुंच सकता है।

छत्तीसगढ़ चुनाव की दिनभर की हाईलाइट्‍स...

* साजा विधानसभा के भेंगरवानी गांव में सीआरपीएफ जवान ने गोली चलाई। एक की मौत। अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना।
* रायपुर पश्चिम में भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने चुनाव अधिकारी को धमकी दी। कलेक्टर ने मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
* राज्य में दो बजे तक करीब 50 फीसदी मतदान।
* दुर्ग (‍ततियापुर) में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत।
* जांजगीर (सक्ती) में करीब ईबीएम खराब रहने से एक घंटे मतदान बाधित रहा।
* रायपुर पश्चिम में 32 फीसदी मतदान।
* रायपुर ग्रामीण में 48 फीसदी मतदान।
* मरवाही में मतदान 30 फीसदी से ऊपर।
* जांजगीर जिले में 28 फीसदी मतदान।
* बलौदा बाजार में 12 बजे तक 32 फीसदी मतदान।
* सरगुजा जिले में 25 फीसदी मतदान।
* जशपुर जिले में 32 फीसदी मतदान।
* रायगढ़ जिले में करीब 33 फीसदी मतदान होने की खबर।
* कोटा में 30 फीसदी मतदान।
* महासमुंद में 11 बजे तक 34 फीसदी मतदान।
* खरसिया के एक मतदान केन्द्र में विवाद। मतदाताओं ने सुरक्षाकर्मियों को पीटा। सुरक्षाकर्मी भागे।
* रायपुर जिले में 20 फीसदी मतदान
* पिथौरा 18 फीसदी मतदान होने की खबर।
* महासमुंद के चार गांवों में ग्रामीण कर रहे हैं मतदान का बहिष्कार
* रायगढ़ जिले में अब तक 12 फीसदी मतदान।
* बालोद के गुंडरदेही में ईवीएम में खराबी, मशीन बदली
* मस्तूरी के मतदान मतदाता परिचय पत्र होने के बावजूद वोट नहीं डाल पा रहे हैं।
* जशपुर जिले में 12 ईवीएम खराब होने की खबर, नई ईवीएम भेजी जा रही हैं।
* बिलासपुर के मरवाही में तनाव
* छत्तीसगढ़ में शुरुआती दौर में (8 से 10 बजे के बीच) 10 से 15 फीसदी वोटिंग होने का समाचार।
* सबसे ज्यादा मतदान मरवाही में होने की खबर। यहां से अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी चुनाव लड़ रहे हैं।

* रायपुर के इलाकों में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लंबी लंबी लाइनें। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह।
* रायपुर दक्षिण में एकाध मतदान केन्द्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प।
* मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगी भीड़।
* मतदान के बाद उन्होंने राज्य के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
* आज जब मतदान शुरू हुआ तो छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त राजधानी रायपुर स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे तथा अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
* नक्सल प्रभावित सरगुजा क्षेत्र, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद में भी मतदान जारी।
* मतदान के बाद उन्होंने राज्य के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
* दूसरे चरण में 46 सामान्य सीटें हैं और 17 सीटें अनुसूचित जनजाति तथा नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
* उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कुल 843 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें से रायपुर नगर दक्षिण सीट पर सबसे ज्यादा 38 उम्मीदवार और सरायपाली सीट पर सबसे कम पांच उम्मीदवार हैं।
* दूसरे चरण में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 236 उम्मीदवार हैं जबकि पंजीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की संख्या 289 है। वहीं 318 निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
* राज्य में जहां भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने के लिए कोशिश कर रही है वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सत्ता में वापसी का सपना देख रही है।
* आज हो रहे मतदान में रमन सिंह मंत्रिमंडल के सदस्य गृहमंत्री ननकी राम कंवर, जल संसाधन मंत्री राम विचार नेताम, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत मंत्री हेमचंद यादव तथा विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक का भविष्य दांव पर है।
* विधानसभा में विपक्ष के नेता रविंद्र चौबे, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी, पुत्र अमित जोगी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के बेटे अरूण वोरा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
* कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान।
* राज्य के एक करोड़ उन्तालीस लाख 75 हजार 472 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।
* आठ सौ तैंतालीस उम्मीदवारों में पचहत्तर महिलाएं हैं।
* 4594 संवेदनशील व 1398 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। यहां नक्सल गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
* मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे के साथ-साथ कई मौजूदा विधायकों की प्रतिष्ठा भी दांव पर।
* अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला।
* 90 सीटों में से 18 पर पहले चरण के अंतर्गत 11 नवंबर को चुनाव कराए जा चुके हैं।