• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By ND

मतदाता सूची में 4 सौ नाम गलत

मतदाता सूची में 4 सौ नाम गलत -
राजनांदगाँव। मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ही एक और चुनावी त्रुटि सामने आई है। यह विधानसभा क्षेत्र इस चुनाव में दो मतदान केंद्रों दोरदे-मूचर में फर्जीवाड़े के चलते पुनर्मतदान और दो केंद्रों मोहड़-बूटाकसा में जीरो मतदान के कारण चर्चा में रहा है। पिछले दिनों इसी क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में चार सौ मृतकों के नाम जुड़े होने की खबर है।

बताया गया कि इनका नाम विलोपित करने की बजाय पिनकापार केंद्र में प्रस्तावकों के ही नाम हटा दिए गए। इसी चुनाव के दरम्यान और जगहों से नाम नहीं होने या दूसरे केंद्रों में जोड़ देने की शिकायतें मिलती रहीं। राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐसी त्रुटियों को दूर करने 2 दिसंबर तक का समय दिया है। दुर्ग जिले में मतदाता सूची में गड़बड़ी के पुनर्मतदान कराना पड़ा है।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग ने इस तरह की त्रुटियों को दूर करने कड़ा रुख अपनाया है। मतदाता सूची की त्रुटियां जिला निर्वाचन अधिकारी व सहायक पंजीकरण अधिकारी की लापरवाही मानी गई है। मतदाता सूची में त्रुटियां मिलने पर कलेक्टर को व्यक्तिगत रूप से जवाबदार होने की चेतावनी दी गई है। आयोग ने मतदाता सूचियों में विभिन्न प्रकार की त्रुटियों के निराकरण के संबंध में पुनः परीक्षण के निर्देश दिए हैं।

अफसरों को 2 दिसंबर को भाग क्रमांक और डिजिटल कार्ड के साथ बुलाया गया है। आयोग के अनुसार सूची में मतदान केंद्रों के बीच मतदाताओं की अदला-बदली, नाम का त्रुटिपूर्ण विलोपन व स्थानांतरण के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवर्धन न होने जैसी त्रुटियां हैं। आयोग के अनुसार सूचियों का एकीकरण होना है। इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए पुनरीक्षण होने से पहले त्रुटियों का निराकरण जरूरी है। (नईदुनिया)