सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. chhattisgarh cm raman singh touches feet of up cm yogi adityanath
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (15:05 IST)

मुख्‍यमंत्री रमनसिंह ने योगी आदित्यनाथ के पांव छुए... (वीडियो)

मुख्‍यमंत्री रमनसिंह ने योगी आदित्यनाथ के पांव छुए... (वीडियो) - chhattisgarh cm raman singh touches feet of up cm yogi adityanath
छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमनसिंह ने मंगलवार को नामांकन भरने से पहले पांव छूकर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लिया। 
 
रमनसिंह ने राजनांदगांव विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। नामांकन दाखिल करने से पहले रमन ने पांव छूकर योगी का आशीर्वाद लिया। हालांकि योगी उम्र में रमनसिंह से काफी छोटे हैं।
 
हालांकि माना जा रहा है कि रमन ने संत होने के नाते योगी के पांव छुए, जबकि इसके राजनीतिक अर्थ भी ढूंढे जा रहे हैं। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गोरखनाथ पीठ (गोरखपुर) के महंत हैं और देशभर के नाथपंथियों के वे धर्मगुरु हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भी नाथपंथियों की अच्छी-खासी संख्‍या है। ऐसे में योगी की मौजूदगी भाजपा के वोटों की संख्‍या बढ़ा सकती है। कर्नाटक चुनाव में भी भाजपा को योगी की उपस्थिति का फायदा मिला था।