सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. Ajit Jogi's new bets
Last Updated : शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (15:14 IST)

छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी का नया दांव, बहू ऋचा जोगी बसपा में शामिल

छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी का नया दांव, बहू ऋचा जोगी बसपा में शामिल - Ajit Jogi's new bets
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं के सियासी दांवपेंच जारी हैं। इस बीच सूबे की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने एक नया दांव चला है। सूबे में बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी बसपा में शामिल हो गई हैं।


ऋचा जोगी के अकलतरा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। असल में अकलतरा सीट पर बसपा का काफी प्रभाव माना जाता है और 2008 में ये सीट बसपा ने जीती थी, वहीं इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस और मायावती की बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था।

पहले से तय फार्मूले अनुसार, राज्य की 90 सीटों में से जोगी की पार्टी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी और मायावती की पार्टी को 35 सीटें दी गई थीं, वहीं बाद में इस गठबंधन में सीपीआई भी शामिल हो गई थी, जिसके बाद अजीत जोगी ने अपने कोटे से 2 सीटें सीपीआई को देने की घोषणा की थी, लेकिन अब ऋचा जोगी के बसपा में शामिल होने के बाद गठबंधन को लेकर नए सियासी समीकरण बन गए हैं।