मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Allahabad name changed Prayagraj
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (21:24 IST)

इलाहाबाद का नाम बदलकर 'प्रयागराज' किए जाने की अधिसूचना जारी

Allahabad
इलाहाबाद। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जनपद का नाम बदलकर 'प्रयागराज' किए जाने की अधिसूचना की जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि जिले के समस्त कार्यालयों के सभी क्रिया-कलापों में जिला इलाहाबाद के स्थान पर 'जिला प्रयागराज' प्रयोग किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है।
 
 
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी ज्ञापन के मुताबिक उत्तरप्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-5 अधिसूचना संख्या 1574/1-5-2018-72/2017 के माध्यम से 18 अक्टूबर 2018 को राज्यपाल राम नाइक ने जिला इलाहाबाद का नाम परिवर्तित कर 'प्रयागराज' कर दिया, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि इस अधिसूचना की किसी बात का प्रभाव किसी विधि न्यायालय में पहले से प्रारंभ या विचाराधीन किसी भी विधिक कार्यवाही पर नहीं पड़ेगा।
 
उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इलाहाबाद प्रवास के दौरान एक बैठक में अखाड़ा परिषद के सदस्यों और अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री से कुंभ मेले से पहले जिले का नाम परिवर्तित कर 'प्रयागराज' करने की मांग की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में हिजाब पर बवाल, आईटी कंपनी के CEO को देना पड़ा इस्तीफा