सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. करियर विकल्प
Written By ND

फार्मेसी में करियर बनाएँ

फार्मेसी में करियर बनाएँ -
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी

मैं फार्मेसी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता/ चाहती हूँ। कृपया मुझे बताएँ कि मध्यप्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश किस प्रकार लिया जा सकता है?

- धर्मेंद्र सिकरवार, बनखेड़ी (होशंगाबाद)।

- वंदना खीची, ब्यावरा (राजगढ़)।

मध्यप्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश हेतु पीईपीटी प्रवेश परीक्षा में अर्हता प्राप्त करना आवश्यक है। परीक्षा के माध्यम से बी.फार्मा तथा डी.फार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बारहवीं की परीक्षा गणित अथवा बायोलॉजी तथा भौतिकी व रसायन शास्त्र विषयों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

पत्राचार से बीएससी (मैथ्स) पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है?

- अक्षय गर्ग, नीमच

पत्राचार से बीएससी (मैथ्स) पाठ्यक्रम इन विश्वविद्यालयों से किया जा सकता है- मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल/ अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय, रीवा/ इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली।

मैं कराधान सहायक परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ। कृपया मुझे यह बताएँ कि इस परीक्षा से संबंधित मॉडल टेस्ट पेपर कहाँ देखे जा सकते हैं?

- अरुण पुरी, खंडवा।

- महेश गोस्वामी, रायसेन।

25 जुलाई को होने वाली मध्यप्रदेश कराधान सहायक परीक्षा की तैयारी हेतु मॉडल टेस्ट पेपर प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका प्रतियोगिता निर्देशिका में देखे जा सकते हैं

मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें।

- विद्या खरे, शाजापुर

मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, एच-15, साउथ एक्सटेंशन, पार्ट-1, नई दिल्ली। गुडविल स्कूल ऑफ मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन बेंगलुरू/ कार्लटेक मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन प्रालि, सेक्टर-29 नोएडा।

कृपया मुझे सूरत स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डायमंड का वेबसाइट एड्रेस बताएँ।

- संजय सोनी, झाबुआ।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डायमंड, सूरत का वेबसाइट एड्रेस है-www.goyamdiamondinstitute.com/

कृपया मुझे अखिल भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की जानकारी दीजिए।

- उज्ज्वल चतुर्वेदी, इंदौर।

संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा द्वारा सिविल इंजीनियरी, यांत्रिक इंजीनियरी, विद्युत इंजीनियरी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा दूरसंचार इंजीनियरी विभाग में भर्ती की जाती है। 21 से 30 वर्ष की उम्र वाले इंजीनियरी में डिग्रीधारी युवा इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

रसायन सूचना विज्ञान का कोर्स कौन कर सकता है?

- दीक्षा जैन, बड़वानी।

वे युवा जिन्होंने स्नातक डिग्री रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, भौतिकी, गणित, कम्प्यूटर या फार्माकोलॉजी में की है, वे रसायन सूचना विज्ञान के पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। विस्तृत विवरण के लिए रसायन सूचना विज्ञान अध्ययन संस्था, बी-15, सेक्टर-3, नोएडा से संपर्क करें।

मैं दोनों पैरों से विकलांग हूँ। मैं अपना स्वयं का रोजगार एवं व्यवसाय शुरू करना चाहता हूँ ताकि आत्मनिर्भर बन सकूँ। कृपया मार्गदर्शन दें।

- बनवारीलाल साहू, लोरमी (बिलासपुर)।

बहुत से ऐसे व्यवसाय हैं जहाँ शारीरिक अक्षमता बाधक नहीं बनती। आप अपनी रुचि से संबंधित व्यवसाय, जिसमें कि आप अपनी कुशलता दिखा सकें, की स्थापना कर सकते हैं। राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम, भारत सरकार की योजना के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों को रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराता है। विस्तृत विवरण के लिए राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम, कल्याण मंत्रालय, रेडक्रॉस भवन, सेक्टर-12, फरीदाबाद (हरियाणा) से संपर्क करें।