पुरातत्व में हिन्दी माध्यम से डिग्री
मैं पुरातत्व के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हूँ। कृपया यह बताएँ कि हिन्दी माध्यम से पुरातत्व की डिग्री देने वाले कौन-से विश्वविद्यालय हैं? -अनामिका दुबे, नरसिंहगढ़ (राजगढ़)-
पुरातत्व में करियर बनाने के लिए उन विद्यार्थियों को आगे आना चाहिए, जो लुप्त सभ्यताओं, उनके इतिहास तथा अवशेषों के बारे में रुचि रखते हैं। ऐसी रुचि रखने वाले छात्रों को पुरातत्व में डिग्री के बाद संग्रहालयों, शोध संस्थानों, ट्रेवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री आदि जगह कार्य मिल जाता है। पुरातत्व में हिन्दी माध्यम से डिग्री देने वाले संस्थान हैं- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ हैरिटेज रिसर्च एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली/ कुरुक्षेत्र विवि, कुरुक्षेत्र/ गुरुकुल कांगड़ी विवि, हरिद्वार। होटल मैनेजमेंट का कोर्स मध्यप्रदेश में कहाँ उपलब्ध है? -अर्जुनसिंह यादव, रायसेन-
होटल मैनेजमेंट का कोर्स फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट मॉडल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर, गोविंदपुरा, भोपाल में उपलब्ध है। इंदौर में यह पाठ्यक्रम आईपीएस एकेडमी में उपलब्ध है।भू-विज्ञान का कोर्स करने के उपरांत रोजगार के क्या अवसर हैं? -श्रीधर गांगुली, देवास-
भू-विज्ञान में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करने के उपरांत रोजगार के उजले अवसर हैं। भू-वैज्ञानिक को अनुसंधानकर्ता के रूप में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड, भारतीय तेल और प्राकृतिक गैस आयोग, इंडियन ऑयल, कोल इंडिया, राष्ट्रीय सागर विज्ञान संस्थान में नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। फिल्म संपादन का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -प्रीतमसिंह धुर्वे, रायपुर-
फिल्म संपादन का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है- द फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, लॉ कॉलेज रोड, पुणे/ सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, पंचसयार, कोलकाता। क्या बीए करने के बाद एमसीए किया जा सकता है? -शारदा पुरोहित, होशंगाबाद-
बीए करने के बाद एमसीए नहीं किया जा सकता। एमसीए करने के लिए बीबीए या बीएससी गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कुछ संस्थान बीए एवं बीकॉम उत्तीर्ण छात्रों को एमसीए करा रहे हैं, जिसकी रोजगार बाजार में कोई उपयोगिता नहीं है। लेदर टेक्नोलॉजी का कोर्स कहाँ उपलब्ध है? -जीवन देशपांडे, खरगोन-
लेदर टेक्नोलॉजी का कोर्स कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, कोलकाता में उपलब्ध है।
मैंने हाईस्कूल परीक्षा मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल से उत्तीर्ण की है। इसकी मान्यता किस-किस नौकरी में है? -शिखा विजयवर्गीय, शिवपुरी-
मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल से उत्तीर्ण होने का भी उतना ही महत्व है, जितना कि अन्य किसी शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण होने का। अतः आप हाईस्कूल वांछनीय किसी भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं।पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है? -राजेश तोमर, बालाघाट-
पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, मुंबई, कोलकाता, चेन्नाई तथा नई दिल्ली में उपलब्ध है। मैं दसवीं कक्षा में पढ़ रही हूँ। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत ग्यारहवीं कक्षा में मुझे गणित या बायोलॉजी में से कौनसी ब्रांच लेनी चाहिए? -स्नेहलता खींची, पनवाड़ी (शाजापुर)-
आपको गणित विषय के साथ ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहिए, क्योंकि गणित में बायोलॉजी की अपेक्षा करियर की अधिक उजली संभावनाएँ हैं। फिजियोथैरेपी का कोर्स इंदौर में कहाँ से किया जा सकता है? -फरजाना खान, इंदौर/ नीरज साहू, साँवेर-
फिजियोथैरेपी का कोर्स इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज तथा इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में उपलब्ध है।क्या एलएलबी का पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से किया जा सकता है? -दीपिका गौतवाल, रतलाम-
नहीं।