कौन बन सकता है एयर ट्रैफिक कंट्रोलर
मार्गदर्शन
-
जयंतीलाल भंडारी मैं एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बनना चाहता हूँ। कृपया एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बनने हेतु शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दें। -
शिवेन्द्र कुमरे, बालाघाट-
रितेश पगारिया, जावरा (रतलाम)।एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (हवाई यातायात नियंत्रक) वे लोग होते हैं, जो एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को तेजी से ऑपरेट करते हैं और एयर ट्रैफिक का सुरक्षित व व्यवस्थित प्रवाह बनाए रखते हैं। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का कोर्स करने हेतु न्यूनतम 60 प्रश अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन/ रेडियो इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग या मास्टर डिग्री इन इलेक्ट्रॉनिक्स या समकक्ष होना अनिवार्य है। विस्तृत विवरण के लिए सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटर, इलाहाबाद से संपर्क करें।मैं 11वीं गणित विषय समूह का छात्र हूँ। मैं अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। -
कुमार सेन, खिसौरा (जांजगीर-चाँपा)।अंतरिक्ष से संबंधित विषयों को समझने के लिए स्नातक स्तर पर गणित और भौतिकी में मजबूत आधार अनिवार्य समझा जाता है अतः आप पहले स्नातक स्तर पर इन विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत करें। डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद/ शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर/ लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ/ चेन्नाई विश्वविद्यालय, चेन्नाई में बीएससी स्तर पर एस्ट्रोनॉमी तथा एस्ट्रोफिजिक्स जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इस क्षेत्र में कोर्स करने के उपरांत रोजगार के बहुत उजले अवसर उपलब्ध हैं।मध्यप्रदेश में पर्यावरण विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम किन-किन विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में उपलब्ध है? -
अपूर्व मारु, खुजनेर (राजगढ़-ब्यावरा)।पर्यावरण विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम कराने वाले मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालय एवं संस्थान हैं-देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/ विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन/ भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल।
दृष्टिहीन उम्मीदवारों को आईएएस की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र हल करने हेतु कितना अतिरिक्त समय दिया जाता है?-
अर्जुन नामदेव, डबरा (ग्वालियर)।दृष्टिहीन उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र हल करने के लिए आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है।स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस की परीक्षा में कौन सम्मिलित हो सकता है? -
चित्रांश गाँधी, आलीराजपुर।स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिकी एवं गणित विषय से उत्तीर्ण की हो। गणित समूह से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक शारीरिक रूप से भी फिट होना चाहिए।मैं मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता/चाहती हूँ। कृपया प्रशिक्षण संस्थानों के वेबसाइट एड्रेस बताएँ। -
प्रियांश पंडित, धंसौर (सिवनी)-
पूनम वर्मा, रायगढ़।मॉडलिंग में उजला करियर बनाने के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ट्रेनिंग लेना जरूरी है। प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षण संस्थानों से संबंधित विस्तृत जानकारी इन वेबसाइटों से प्राप्त की जा सकती है- www.supermodelsuv.comwww.fashionindia.net