शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. मनपसंद करियर
Written By डॉ. जयंतीलाल भंडारी

एप्लाइड आर्ट्‌स क्या है?

एप्लाइड आर्ट्‌स क्या है? -
ND

एप्लाइड आर्ट्स पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दें। यह भी बताएँ कि यह पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है? -मदनमोहन व्यास, इंदौर
- किसी भी वस्तु की डिजाइनिंग एवं उसे आकर्षक बनाने में जिस विधा का इस्तेमाल होता है, उसे एप्लाइड आर्ट्स कहते हैं। यह कई मायने में फाइन आर्ट्स से भिन्न है। इसके तहत फोटोग्राफी, डिजाइन, रेखांकन, लिथोग्राफी आदि के मिले-जुले रूप का प्रशिक्षण दिया जाता है।न्यूनतम 50 प्रश अंकों से 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। ये कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- सर जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट्स, मुंबई/ विश्व भारती, शांति निकेतन, कोलकाता/आर्ट्स कॉलेज, लखनऊ।

पर्यावरण विज्ञान में कोर्स कराने वाले मप्र के प्रमुख संस्थान कौन-कौन से हैं? -पूजा सेन, दतिया
- पर्यावरण विज्ञान का कोर्स कराने वाले मध्यप्रदेश के प्रमुख संस्थान हैं-पर्यावरण एवं वानस्पतिकी अध्ययन शाला, विक्रम विवि, उज्जैन/ देवी अहिल्या विवि, इंदौर/ मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल।

मैं एनडीए प्रवेश परीक्षा देना चाहता हूँ। कृपया बताएँ कि इस परीक्षा के लिए विज्ञापन कब प्रकाशित किए जाते हैं? -राजीव भंडारकर, भिलाई
- प्रतिवर्ष एनडीए प्रवेश परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा हेतु विज्ञापन मार्च-अप्रैल तथा अक्टूबर-नवंबर में प्रकाशित किए जाते हैं।

एनिमेशन के क्षेत्र में करियर की क्या संभावनाएँ हैं? -जय तँवर, शाजापुर
- एनिमेशन के क्षेत्र में करियर की बहुत उजली संभावनाएँ हैं। अगर आप में क्रिएटिविटी है तो आप इस क्षेत्र में आसमान की ऊँचाइयों को छू सकते हैं।

योग से संबंधित पाठ्यक्रम कहाँ से किए जा सकते हैं? -अनुपम डावर, सिवनी
- योग से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- गुरुकुल कांगड़ी, विवि, हरिद्वार/ देवी अहिल्या विवि, इंदौर/ योग अध्ययन विवि, कर्नाटक।

इंश्योरेंस से संबंधित पाठ्यक्रमों की जानकारी हेतु एक्चुरियल सोसायटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पता बताएँ। -वर्षा मृदुल, जबलपुर
- एक्युरियल सोसायटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पता है- www.actuariesindia.org

मैंने बी-लिब. 60 प्रश अंकों के साथ किया है। मैं लाइब्रेरियन बनना चाहती हूँ। मुझे क्या करना चाहिए? -पूर्णा शास्त्री, रायगढ़
- बी-लिब. डिग्री के बाद लाइब्रेरियन बनने के लिए आपको राष्ट्रीय स्तर के समाचार-पत्रों 'रोजगार समाचार' तथा 'रोजगार और निर्माण' में लाइब्रेरियन पोस्ट से संबंधित विज्ञापनों पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा छोटे-बड़े शहरों में जो प्राइवेट लाइब्रेरियाँ चलाई जाती हैं, वहाँ भी संपर्क किया जा सकता है।

टेलीकॉम मैनेजमेंट का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -अमोल भाटी, बिलासपुर
- टेलीकॉम मैनेजमेंट का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- जीवाजी विवि, ग्वालियर/ सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम मैनेजमेंट, पुणे/ इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि, नई दिल्ली।

मध्यप्रदेश संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग-3 की तैयारी के लिए किस मासिक पत्रिका से तैयारी, मार्गदर्शन लिया जा सकता है? -सचिन नामदेव, राजगढ़ (ब्यावरा)/ वंशिता गोरे, बड़वानी/ माया वशिष्ठ, रतलाम
- मध्यप्रदेश संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग-3 की सफल तैयारी के लिए मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान केंद्रित मासिक पत्रिका 'प्रतियोगिता निर्देशिका' में दिए जा रहे मॉडल प्रश्नपत्रों से तैयारी कर मार्गदर्शन लिया जा सकता है।

सिस्मोलॉजी का कोर्स किन संस्थानों में उपलब्ध है? -सौमित्र मुखर्जी, देवास
- इन संस्थानों में सिस्मोलॉजी के कोर्स उपलब्ध हैं- भूकम्प इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी, रूड़की/ भू-भौतिकीय विभाग, बनारस हिन्दू विवि, वाराणसी।

भारतीय सांख्यिकी सेवा की चयन प्रक्रिया की जानकारी दें।-वीरेन्द्रसिंह कंसाना, शिवपुरी
- भारतीय सांख्यिकी सेवा की रिक्तियों के लिए चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। आयोग द्वारा चयनित युवाओं को केंद्रीय सांख्यिकी संगठन, नेशनल सेम्पल सर्वे संगठन, कम्प्यूटर सेंटर आदि में नियुक्त किया जाता है।

इस विशिष्ट चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक को सांख्यिकी अथवा गणित विषयों में स्नातकोत्तर डिग्रीधारक और 21 से 30 वर्ष आयु वर्ग का होना चाहिए। यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। 'रोजगार समाचार' में इस परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित होता है।