तकनीकी बिंदुओं पर मेहनत करें
अर्थशास्त्र की तैयारी
-
समीक्षा शर्मा अर्थशास्त्र जैसे विषय में अच्छे अंक लाने के लिए छात्रों के लिए जरूरी है कि सबसे पहले एनसीईआरटी से तैयारी करें। एनसीईआरटी को अच्छे से तैयार कर लेने से छात्रों को पेपर का कांसेप्ट साफ हो जाता है। अभी जितना हो सके सवालों और ग्राफ का अभ्यास ज्यादा से ज्यादा करें। राष्ट्रीय आय के सवाल, मांग और पूर्ति, कॉस्ट एंड रेवेन्यू कॉज, मेन मार्केट फार्म, इनकी विशेषताएं और मूल्यांकन आदि को अच्छे से पढ़ें। परीक्षा में बजट के सवाल आ सकते हैं। इसके अलावा मनी सप्लाई, बैंकिंग, मॉनिटर पॉलिसी, फिसकल पॉलिसी को ठीक से पढ़ें। महत्वपूर्ण टॉपिक को पढ़ने के साथ ही उसका लिखकर भी अभ्यास करें। लिखकर अभ्यास करने से पठन सामग्री लंबे समय तक याद रहेगी। उत्तर को अच्छे से लिखना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए लंबा उत्तर लिखने से बचें। जितना सवाल पूछा गया है, उतना ही जवाब लिखें। तकनीकी बिंदुओं का ध्यान रखें। सवाल करने से पहले फॉर्मूला लिखें फिर उत्तर निकालें तो इससे गलती होने की संभावना कम होगी। छोटे उत्तर वाले प्रश्नों को भी पढ़ें और उनमें ज्यादा लिखकर समय खराब न करें। लेकिन जहाँ ज्यादा अंक का प्रश्न है उसमें इंट्रोडक्शन लिखने के बाद ही उत्तर शुरू करें। उत्तर लिखते समय इस बात को ध्यान में रखें कि जांचने वाले को एक-एक बात समझ आए तभी अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। प्री बोर्ड की परीक्षाओं में कम अंक लाने वाले छात्रों को चाहिए कि वे पढ़ने के साथ ही लिखने का भी अभ्यास करें। सीबीएसई के सैंपल पेपर से अभ्यास करने के साथ ही अन्य मॉडल पेपर से भी अभ्यास किया जा सकता है। मॉडल टेस्ट पेपर तीन घंटे हल करने पर छात्र को अंदाजा हो जाएगा कि उसकी कितनी तैयारी हुई है। कांसेप्ट पर ज्यादा ध्यान दें। सभी छात्रों के लिए सबसे जरूरी बात कि वह कोई भी सवाल छोड़कर न आएँ।