शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. Hyundai Venue N Line launched at Rs 12.16 lakh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (17:37 IST)

Hyundai ने लांच की Venue N Line, 30 एक्सक्लूसिव फीचर्स आपको देंगे नया एक्सपीरियंस, जानिए Details

Hyundai ने लांच की  Venue N Line, 30 एक्सक्लूसिव फीचर्स आपको देंगे नया एक्सपीरियंस, जानिए Details - Hyundai Venue N Line launched at Rs 12.16 lakh
Hyundai Venue N Line launched : ह्युंडई (Hyundai) मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में वैन्यू एन लाइन (Venue N Line) लांच करने का ऐलान किया। इसकी अखिल भारतीय स्तर पर शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.16 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके 2 मॉडल उतारे हैं। इसमें एक मॉडल की कीमत 13.15 लाख रुपए है।
1.0 लीटर टुब्रो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ यह दोनों मॉडल उतारे गए हैं। इसमें एन 6 डीसीटी की कीमत 12.16 लाख रुपए और एन8 डीसीटी की कीमत 13.15 लाख रुपए है।

ग्राहकों को एक बेहतरीन स्पोर्टी एवं फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हुए ह्यूंडई वैन्यू एन लाइन को भारतीय बाजार में सेगमेंट क्रिएटर के रूप में लॉन्च किया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस, स्पोर्टी स्टीयरिंग एवं सस्पेंशन ट्यूनिंग, एक्जास्ट साउंड ट्यूनिंग तथा 4 डिस्क ब्रेक इस स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी को और भी खास बना देते हैं।
 
इस वैन्यू एन लाइन में 30 अनूठे और एक्सक्लूसिव फीचर हैं, जो शानदार मोबिलिटी एक्सपीरियंस देते हैं। 3 साल फ्री रोड-साइड असिस्टेंस, 3 साल ब्लू लिंक सब्सक्रिप्शन और 5 साल के ह्यूंडई शील्ड ऑफ ट्रस्ट, केयर एवं मैंटेनेंस पैकेज के साथ 7 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी के विकल्प के साथ पेश की गई है। यह एसयूवी कंपनी के के सभी सिग्नेचर आउटलेट पर उपलब्ध होगी।
इस मौके पर कंपनी के एमडी एवं सीईओ उनसू किम ने कहा कि मोबिलिटी से इतर भी ग्राहकों के अनुभवों को और बेहतर करने के हमारे प्रयास और भारत में मोबिलिटी के क्षेत्र में बदलाव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ रही है। ह्यूंडई वैन्यू एन लाइन को भारत में ग्राहकों के लिए मोबिलिटी एक्सपीरियंस को फिर से परिभाषित करने के हमारे विजन के रूप में पेश किया गया है और इस नई लॉन्चिंग के साथ हम 2 साल में 2 एन लाइन मॉडल पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें
थरूर बोले, राहुल की यात्रा से 'भारत जोड़ो' और 'कांग्रेस जोड़ो' दोनों लक्ष्य हासिल होने में मिलेगी कामयाबी