शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Maruti Alto EV will enter the market very soon, features shared before launch
Last Modified: सोमवार, 27 मई 2024 (20:34 IST)

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत - Maruti Alto EV will enter the market very soon, features shared before launch
Maruti Suzuki अपने Alto अवतार को जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में ला रही है। मीडिया में खबरों के मुताबिक इसकी कीमत बहुत कम होगी। Alto मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है। Alto कंपनी के Mission Green Million का हिस्सा होगी। मीडिया खबरों के मुताबिक Maruti Alto EV को 22 kWh lithium-ion battery के साथ लॉन्च हो सकती है। मीडिया की मानें तो इसकी सिंगल चार्ज में रेंज 200 किमी हो सकती है। कार को हायर रेंज वैरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है, जो 31 kWh बैटरी के साथ आएगा।

इसकी रेंज सिंगल चार्ज में 300 किमी की हो सकती है। ऑल्टो ईवी में मौजूदा ऑल्टो मॉडल से अलग एक नया लुक होने की संभावना है। एक ताज़ा फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैम्प और टेल लैंप और अधिक आधुनिक और स्टाइलिश लुक नई कार में मिल सकता है।  ऑल्टो ईवी में कई अपग्रेड की सुविधा हो सकती है।
इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्निक आ सकती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Maruti Alto EV में ड्‍यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हो सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक stability control और हिल-स्टार्ट सहायता जैसी advanced security technologies भी आ सकती है। हालांकि इसे कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर कंपनी ने नहीं की है। इसे अक्टूबर में भी लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
MP : चाचा के शव के साथ आ रही युवती ने एंबुलेंस से लगाई छलांग, मौके पर मौत