mahindra ने XUV700 का नया एडिशन बाजार में उतारा, रेगुलर मॉडल से कितना अलग, क्या है कीमत
Mahindra and mahindra ने XUV700 का एबोनी एडिशन लॉन्च किया है। यह डार्क एडिशन सीमित समय तक उपलब्ध रहेगा। XUV700 एबोनी एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से 15,000 रुपए रुपए ज्यादा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.64 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 24.14 लाख रुपए तक जाती है। Mahindra XUV700 Ebony Edition की टक्कर हुंडई अल्कजार, MG हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से है।
इसके 5 सीटर वर्जन की टक्कर एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा से है। XUV700 एबोनी में नया चमकदार ब्लैक पेंट शेड है जिसे महिंद्रा ने स्टेल्थ ब्लैक कहा है, ब्लैक-आउट 18-इंच एलॉय व्हील्स (डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है) और फ्रंट फेंडर और टेलगेट पर एबोनी बैज हैं। कंट्रास्टिंग एलिमेंट्स फ्रंट और रियर बंपर पर सिल्वर स्कफ प्लेट्स के रूप में आते हैं।
इस नए वर्जन के जुड़ने के साथ, XUV700 अब कुल आठ मोनोटोन और पांच डुअल-टोन एक्सटीरियर फिनिश में उपलब्ध है। XUV700 AX7 के हाइलाइट्स में लेवल 2 ADAS सूट, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। वहीं, AX7 L में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, घुटने के एयरबैग (कुल संख्या 7), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 12 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पीछे एलईडी सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स हैं।