बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2016-17
  4. Budget 16, response, Rana Kapoor, Yes Bank, Director, CEO,
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 फ़रवरी 2016 (18:13 IST)

बजट 2016 : अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : राणा कपूर

बजट 2016 : अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : राणा कपूर - Budget 16, response, Rana Kapoor, Yes Bank, Director, CEO,
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यस बैंक के निदेशक और सीईओ राणा कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 के लिए प्रस्तुत बजट भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए मजबूती प्रदान करेगा। 
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने सामाजिक क्षेत्रों की जरूरतों को वरीयता देने की आवश्यकता का आर्थिक और कारोबारी अनिवार्यता के साथ संतुलन कायम किया। 9 हिस्सों में विभाजित तरीके से भली-भांति निर्धारित लक्ष्य का स्पष्ट क्रियान्वयन और फोकस स्पष्ट रखेंगे। 
 
राणा ने कहा कि वित्तीय घाटे को बजट के मात्र 3.5 फीसदी तक निश्चित करके बजट के लिए निकट अवधि में 50 बीपीएस की अनिवार्य मौद्रिक नीति रेट कट के लिए गुंजाइश बनाई और वर्ष 2016 में 75-100 बीपीएस की आधारशिला रखी बशर्ते कि मैक्रो सकारात्मक रूप से विकसित हों। 
 
उन्होंने कहा कि एक प्रमुख उपाय के तौर पर बुनियादी क्षेत्रों में विकास के लिए प्रभावशाली आवंटन 2.2 लाख करोड़ ग्रोथ मल्टी्प्लायर को नई ऊर्जा देने में मदद करेगा वहीं कारोबार करने में सरलता को पैदा करने वाले विशेष उपाय और स्टार्ट अप्स और एमएसएमइज के लिए सकारात्मक टैक्स उपचार रोजगार पैदा करने को बढ़ाने में बहुत दूर तक मदद करेगा।