शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2013-14
  6. रेल बजट : महिला सुरक्षा पर खास ध्यान
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013 (14:00 IST)

रेल बजट : महिला सुरक्षा पर खास ध्यान

रेल बजट 2013
FILE
नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि यात्रियों खासकर महिलाओं की सेफ्टी को खास तरजीह देंगे। बंसल ने कहा कि सभी 51 हजार डिब्बों में महिला कॉन्स्टेबल तैनात करना मुमकिन नहीं है, लेकिन महिलाओं के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की जाएगी।

यह हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम करेगी और इससे रीयल टाइम बेसिस पर ट्रैकिंग संभव हो सकेगी। इसके अलावा, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिला कोचों में पुरुष यात्री न चढ़ें। (वेबदुनिया)