सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2012-13
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 17 मार्च 2012 (00:09 IST)

विदेशी क्रिकेटरों को देना होगा आयकर

बजट 2012
FILE
विदेशी कलाकारों, टेलीविजन हस्तियों, संगीतकारों व खिलाड़ियों को अब भारत में होने वाली अपनी आय पर 20 प्रतिशत राशि कर के रूप में चुकानी होगी। जिन खिलाड़ियों को यह कर देना होगा, उनमें आईपीएल में खेलने वाले विदेशी क्रिकेटर भी हैं।

संसद में आज पेश बजट में यह प्रस्ताव किया गया है। ये प्रस्ताव एक जुलाई 2012 से प्रभाव में आएंगे और इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी के साथ साथ टीवी शो फिल्म व विज्ञापनों में भाग लेने वाली विदेशी हस्तियां शामिल हैं।

वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने राजस्व बढाने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है। (भाषा)