• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2012-13
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 मार्च 2012 (19:01 IST)

आम बजट 2012 : बीड़ी जलाना अब महंगा हुआ

आम बजट 2012 : बीड़ी जलाना अब महंगा हुआ -
FILE
बीड़ी और सिगरेट के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने दोनों ही वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है

मुखर्जी ने आज लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि मैं हाथ से बनी बीड़ियों पर बुनियादी उत्पाद शुल्क में सामान्य वृद्धि करते हुए आठ से दस रुपए प्रति हजार और मशीन से बनी बीड़ियों पर 19 से 21 रुपए प्रति हजार करने का प्रस्ताव करता हूं।

उन्होंने कहा कि हर साल 20 लाख बीड़ियों तक निकासियों हेतु हाथ से बनी बीड़ियों को मौजूदा छूट बनी रहेगी।

मुखर्जी ने मौजूदा विशिष्ट दरों में 10 प्रतिशत के यथामूल्य घटक को जोडते हुए 65 मिलीमीटर से बड़ी सिगरेटों पर बुनियादी उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव भी किया। यह सिगरेट के पैक पर छपे खुदरा बिक्री मूल्य के 50 प्रतिशत पर देय होगा। (भाषा)