• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2012-13
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 मार्च 2012 (21:34 IST)

बजट 2012 : फोन पर बतियाना हुआ महंगा

मोबाइल फोन
FILE
मोबाइल फोन ग्राहकों का बिल बढ़ने जा रहा है क्योंकि सरकार ने सेवा कर दर को दस प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है

जीएसएम मोबाइल कंपनियों के संगठन सीओएआई ने कहा है कि सेवा कर बढ़ाने का यह कदम ग्रामीण टेलीफोनी तथा ग्राहकों के लिए वहनीय दर के लक्ष्य के लिए नुकसानदायक है।

सीओएआई ने कहा है कि लागत में वृद्धि का बोझ अंतत: ग्राहकों को सेवाओं के अधिक शुल्क के रूप में उठाना होगा।

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि सेवा कर में बढ़ोतरी से ग्राहकों के लिए सेवाओं की लागत बढ़ेगी और इसका असर दूरसंचार कंपनियों के नफा-नुकसान बयान पर पड़ेगा।

सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज के अध्यक्ष वसेवोलोद रोजानोव ने कहा कि अनेक प्रणालीगत तत्वों को 2012-13 के बजट में सही किया गया है, अनेक चुनौतियां दूरसंचार उद्योग को प्रभावित करती रहेंगी।

उन्होंने कहा, सेवा कर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने से मोबाइल फोन का मालिक होना महंगा हो जाएगा। (भाषा)