• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2011-12
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (16:34 IST)

प्रगति पथ पर लौटी अर्थव्यवस्था: प्रणब

प्रगति पथ पर लौटी अर्थव्यवस्था: प्रणब -
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था संकट से उबरते हुए विकास की पटरी पर लौट आई है।

लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए मुखर्जी ने कहा कि वर्ष 2010-11 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि तीव्र और व्यापक रही। अर्थव्यवस्था संकट से उभरकर विकास के पथ पर वापस आ गई है।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में फिर से वृद्धि दिखाई दी है, जबकि औद्योगिक क्षेत्र भी अपनी पूर्व की तेजी पर लौट रहा है।

मुखर्जी ने कहा कि सेवा क्षेत्र में दहाई अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। राजकोषीय सुदृढ़ीकरण हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मौजूदा वर्ष में महत्वपूर्ण संस्थागत सुधार किए जाने से निकट भविष्य में दहाई अंकों की वृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। (भाषा)