रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2011-12
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011 (17:47 IST)

चाय उद्योग ने सब्सिडी माँगी

चाय उद्योग ने सब्सिडी माँगी -
चाय उद्योग ने बजट पूर्व वित्त मंत्रालय से भारत से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पुरानी सब्सिडी योजना जारी रखने का अनुरोध किया है।

बजट पूर्व मंत्रालय को सौंपे एक ज्ञापन में भारतीय चाय संघ (आईटीए) ने कहा कि सब्सिडी योजना से चाय उद्योग को तरह-तरह के उत्पाद और पुरानी किस्मों की चाय उपलब्ध कराने में मदद मिली है। संघ ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय के अधीन चाय बोर्ड द्वारा अब भी 2008-09 के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराया जाना बाकी है।

संघ ने कहा कि चाय बोर्ड द्वारा नियुक्त परामर्श कंपनी ने भी 11वीं पंचवर्षीय योजना की शेष अवधि के लिए सब्सिडी योजना को जारी रखने और अगली पंचवर्षीय योजना में इसे फिर से उपलब्ध कराने की वकालत की है।

आईटीए ने कहा कि वित्त मंत्रालय को इस संबंध में सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। संघ ने यह भी कहा कि विशेष चाय की मशीनों पर रियायती शुल्क को तीन वर्ष की अवधि के लिए मौजूदा पाँच प्रतिशत से घटाकर शून्य के स्तर पर लाया जाना चाहिए। इससे विश्व स्तर पर भारतीय चाय की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगी। (भाषा)