Buddha Purnima Today : वैशाख महीने की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा या बुद्ध जयंती के नाम से जाना जाता है। यह बौद्ध धर्म मानने वालों का सबसे बड़ा त्योहार है। आइए जानते हैं इस दिन क्या करें और क्या न करें....
इस दिन क्या करें :
- वैशाख मास में बुद्ध पूर्णिमा पर्व मनाया जाता है। इस दिन पितरों का तर्पण करें।
- इस दिन पवित्र जल यानि गंगा जल से स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते है। अतः प्रात: पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए।
- यह दिन महात्मा बुद्ध के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। अतः इस दिन बुद्ध के कार्य तथा उनके व्यक्तित्व को याद करके उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लें।
- बुद्ध की शिक्षाओं को आत्मसात करें।
- बुद्ध विष्णु भगवान के अवतार हैं मानें गए हैं अतः इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें।
- बुद्ध पूर्णिमा के दिन पूजा-पाठ तथा दान दें।
- इस दिन सत्तू, जल पात्र, भोजन, मिष्ठान्न और वस्त्र दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
- पूर्णिमा तिथि को बहुत ही पवित्र माना गया है, अतः इस दिन भगवान श्री विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजन करें।
इस दिन क्या ने करें :
- इस दिन मांस व मदिरा का सेवन न करें।
- वैशाख पूर्णिमा के दिन काले रंग की वस्तु का दान न करें।
- काले रंग के कपड़े धारण ने करें।
- गौतम बुद्ध पशु वध के सख्त विरोधी थे। अतः पशु वध न करें।
- पिंजरे से पक्षियों को मुक्त कर आकाश में छोड़ दें।
- बुद्ध जयंती के दिन मांस बिक्री बंद रखें।
- इस दिन तामसिक भोजन यानि लहसुन, प्याज का परहेज करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।