'मैं तेरा हीरो' : फिल्म समीक्षा
डेविड धवन की फिल्में हल्की-फुल्की होती हैं। उनकी फिल्मों के लिए दर्शकों को दिमाग और लॉजिक घर पर छोड़कर आना पड़ता है।डेविन धवन ने गोविंदा के साथ कई कॉमेडी और हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'पार्टनर' में गोविंदा और सलमान की जोड़ी बनाकर कॉमेडी फिल्म बनाई थी। '
स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से शुरुआत करने वाले वरुण धवन ने 'मैं तेरा हीरो' से कॉमेडी ट्रेंड की ओर मुड़ने की कोशिश की है। डेविड धवन के साथ ही वरुण के लिए भी यह एक चैलेंज था। वरुण ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि उनके पिता और गोविंदा ने कई सफल कॉमेडी फिल्में बनाई है। उन्होंने इस फिल्म में गोविंदा को फॉलो नहीं किया है, लेकिन वरुण बड़ी ही समझदारी से सलमान और गोविंदा की कॉमेडी टाइमिंग फॉलो करते दिखाई देते हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग गोविंदा की याद दिलाती रहती है। वरुण अपनी एक्टिंग से दर्शकों को निराश नहीं किया। फिल्म की कहानी में ऊंटी में रहने वाले शीनू (वरुण धवन) हीरो बनना चाहते हैं। उसकी हीरोपंती से शहर के लोग परेशान हैं। शीनू के पिता (मनोज पाहवा) शीनू की हरकतों से परेशान होकर उसे बेंगलुरू के कॉलेज में भेज देते हैं, जहां सुनैना (इलियाना डीक्रूज) से उसे प्यार हो जाता है। पुलिस ऑफिसर अंगद (अरुणोदय सिंह) भी सुनैना से प्यार करता है। अंगद उसे अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाता है। गुंडों से पिटवाता है, लेकिन शीनू की चालाकी से अंगद को पुलिस फोर्स से निकाल दिया जाता है। अंगद अपनी प्लानिंग के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन विक्रांत मिलता है, जिसकी बेटी आयशा (नरगिस फाखरी) शीनू से प्यार करती है। विक्रांत सुनैना को किडनैप करवा देता है, यहीं से शुरू होता है कि कहानी में ट्विस्ट, जिसे दर्शक थिएटर में बैठकर एंजॉय कर सकते हैं। फिल्म में कुछ सीन रिपीट लगते हैं। वरुण का डांस और एक्शन फिल्म का मजबूत पक्ष कहा जा सकता है। नरगिस और इलियाना दोनों ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया है। फिल्म में दोनों के लिए ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं था। फिल्म की कमजोर कड़ी कहानी है।फिल्म डेविड धवन का डायरेक्शन औसत है। इतनी फिल्मों के बाद भी उनके निर्देशन में बदलाव नहीं आया है। फिल्म उनकी एक ही तरह की फिल्मों से ऊब चुके हैं। फिल्म में फूहड़ संवादों की भरमार है। वरुण के कारण युवा वर्ग फिल्म देखने जा सकता है।कहानी कमजोर होने के बाद भी वरुण ने अपनी पापा की फिल्म को एकतरफा खींचने की कोशिश की है। फिल्म की संगीत की बात की जाए तो गाना 'तेरा ध्यान किधर है, तेरा हीरो इधर है' पहले ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ चुका है। राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला, मनोज पाहवा, अरुणोदय ने किरदार निभाने का काम किया है। 'मैं तेरा हीरो' एक टाइमपास मसाला फिल्म कही जा सकती है, जिसका मजा पॉपकॉर्न के साथ लिया जा सकता है। निर्माता : शोभा कपूर, एकता कपूरनिर्देशक : डेविड धवनकलाकार : वरुण धवन, नरगिस फाखरी, इलियाना डिक्रूज, अनुपम खेर, सौरभ शुक्ला, राजपाल यादव, शक्ति कपूर, अभिमन्यु शेखर, मनोज पाहवा, राजू खेर और अरुणोदय सिंह। संगीत : साजिद -वाजिद।