• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Synopsis of Hindi film Tere Bin Laden Dead Or Alive
Written By

तेरे बिन लादेन डेड ऑर अलाइव की कहानी

तेरे बिन लादेन डेड ऑर अलाइव
बैनर : वॉकवाटर मीडिया
निर्माता : पूजा शेट्टी देओरा, आरती शेट्टी
निर्देशक : अभिषेक शर्मा
संगीत : राम सम्पत
कलाकार : मनीष पाल, प्रद्युम्न सिंह, सिकंदर खेर, अली ज़फर, पियूष मिश्रा
रिलजी डेट : 26 फरवरी 2016 
इस बार, ऑपरेशन है 'ओसामा मृत या जिंदा' (ओसामा डेड ऑर अलाइव)? फिल्म ओसामा की मौत से जुडे रहस्य पर आधारित हैं जिसमें उसकी मौत के बाद आई रिपोर्ट में उसे जिंदा करार दिया गया। इन रिपोर्ट के सामने आने के बाद, ओसामा की मौत दुनिया की सबसे बडी कंट्रोवर्सी बन गई। अमेरिका दुनिया को दिखा देना चाहता है कि उन्होंने ओसामा को मार दिया है जबकि खलीली (पीयूष मिश्रा), आतंकवादी और हथियारों का डीलर, दुनिया को ओसामा के जिंदा होने का यकीन दिलाना चाहता है। 

'तेरे बिन लादेन -डेड ऑर अलाइव' एक मजेदार व्यंग्य है जो अमेरिका और आतंकवादियों के अपनी बात साबित करने और एक दूसरे के साथ युद्ध करने की बैचेनी पर बुना गया है। इन दोनों के बीच बॉलीवुड का एक नया निर्देशक शर्मा (मनीष पॉल) फंसा हुआ है जो एक बड़े ब्रेक की तलाश में है। उसे अमेरिका का एजेंट डेविड चड्ढा (सिकंदर) हॉलीवुड फिल्म बनाने का झांसा देकर हायर कर लेता है। उसका मकसद ओसामा की मौत का एक झूठा वीडियो बनाने का है।