• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story Synopsis of Hindi Film Raman Raghav 2.0 directed by Anurag Kashyap
Written By

रमन राघव 2.0 की कहानी

रमन राघव 2.0 की कहानी | Story Synopsis of Hindi Film Raman Raghav 2.0 directed by Anurag Kashyap
बैनर : फैंटम प्रोडक्शन, रिलायंस एंटरटेनमेंट
निर्माता : मधु मंटेना, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने
निर्देशक : अनुराग कश्यप
संगीत : राम सम्पत
कलाकार : नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विकी कौशल, शोभिता धुलिपाला
रिलीज डेट : 24 जून 2016
 
फिल्म 'रमन राघव 2.0' सीरियल किलर रमन राघव से प्रेरित है जिसने 60 के दशक में मुंबई में कई हत्याएं की थी। चूंकि फिल्म का बजट कम था इसलिए इस फिल्म में 60 के दशक के बजाय वर्तमान समय दिखाया गया है। फिल्म मात्र 20 दिन में शूट हो गई।  
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में लीड रोल निभाया है। नवाज इस रोल में इस कदर डूब गए थे कि जब वे बीमार हुए तो अर्धबेहोशी की हालत में फिल्म के संवाद बुदबुदा रहे थे।
 
फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल विकी कौशल ने अभिनीत किया है जिन्हें 'मसान' में देखकर इस फिल्म के लिए चुना गया। फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने विकी को दो सीन दिए और पांच दिन बाद तैयारी के साथ ऑडिशन के लिए आने को कहा। विकी ने पांच दिन अपने आपको एक कमरे में बंद कर लिया। इस दरमियान उन्होंने फोन, टेलीविजन, अखबार से दूरी बना कर बाहरी दुनिया से नाता तोड़ लिया। ऑडिशन के द्वारा उन्हें चुना गया। इस फिल्म के जरिये मिस अर्थ इंडिया 2013 शोभिता धुलिपाला भी फिल्मों में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
खतरनाक हत्यारे रमन राघव की कहानी... अगले पेज पर 
 

रमन राघव ने 1968 में मुंबई के बाहरी इलाकों में सोए कई लोगों की हत्या कर डाली। 1965-66 में भी एक हत्यारे ने 19 लोगों पर हमला किया था जिसमें से नौ मारे गए थे, पुलिस का मानना था कि ये हत्याएं भी रमन राघव ने ही की है। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब रिकॉर्ड से पता चला कि वह लूट के मामले में सजा काट चुका है। उसने अपनी बहन का बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी थी। 
 
रमन राघव ने पुलिस को बताया कि 1966 में भी उसने 23 लोगों की हत्या की थी। 1968 में दर्जन भर लोगों को मारा था। वह झुग्गी में रहने वाले लोगों को रात में शिकार बनाता था जब वे नींद में होते थे। उसके डर के कारण लोगों ने बाहर सोना छोड़ दिया था। कहा जाता है कि रमन राघव को भी याद नहीं था कि उसने कितने लोगों की हत्याएं की है।
 
रमन राघव को आजीवन कैद दी गई और पाया गया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। 1995 में किडनी की बीमारी के चलते उसने अस्पताल में दम तोड़ा।  
ये भी पढ़ें
'गाइड' के रोल में नजर आएंगे शाहरुख खान