फोर्स 2 की कहानी
बैनर : जेए एंटरटेनमेंट प्रा.लि., वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, सनशाइन पिक्चर्स प्रा.लि.
निर्माता : विपुल शाह, जॉन अब्राहम
निर्देशक : अभिनय देव
संगीत : अमाल मलिक
कलाकार : जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिन्हा, ताहिर राज भसीन
रिलीज डेट : 18 नवम्बर 2016
रॉ के तीन अंडरकवर एजेंट्स एक के बाद एक रहस्यमय परिस्थितियों में चीन, हांग कांग और दक्षिण कोरिया में मारे जाते हैं। कोई ऐसा गद्दार है जो चीनी इंटेलिजेंस को जानकारी दे रहा है। एसीपी यशवर्धन (जॉन अब्राहम) पता लगाता है कि यह जानकारी हंगरी स्थित भारतीय दूतावास से कोई लीक कर रहा है।
यश को उसे बेनकाब करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इस काम में उसकी सहयोगी होती है रॉ ऑफिसर केके (सोनाक्षी सिन्हा) जिसका अतीत अशांत रहा है।
यश और केके बुडापेस्ट पहुंचते हैं जहां पर उन्हें उस व्यक्तिा का पता लगाना है जिसके इरादे पूरे देश को बरबाद करने के हैं। वह यश और केके को चुनौती देता है- 'कैच मी इफ यू केन'।