• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story Synopsis Movie Preview Four Pillars of Basement, Hindi Film
Written By

फोर पिलर्स ऑफ बेसमेंट की कहानी

फोर पिलर्स ऑफ बेसमेंट
बैनर : कोरा प्रोडक्शन्स, प्रवीण चूडास्मा, फेअर डील स्टुडियोज़
निर्माता : गौतम बाफना, प्रवीण चूडास्मा 
निर्देशक : गिरीश नाइक के. 
संगीत : मुदासिर अली, अनुराग मोहन
कलाकार : दिलज़ान वाडिया, ब्रूना अब्दुल्लाह, आलिया सिंह, ज़ाकिर हुसैन, शावर अली
रिलीज डेट : 6 नवम्बर 2015 
'फोर पिलर्स ऑफ बेसमेंट' एक मनोवै‍ज्ञानिक थ्रिलर है। समीर बतौर सुरक्षा अधिकारी के एक मॉल में काम करता है। रिया उसी मॉल के एक ऑफिस में काम करती है। रिया पर समीर जान छिड़कता है। समीर का जुड़वां भाई पागलखाने से भाग निकलता है और प्लॉट में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करता है। रिया बेसमेंट में फंस जाती है और उससे बाहर नहीं निकल पाती। जो भी उसकी मदद करने के लिए आगे बढ़ता है उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है। क्या समीर अपने प्यार को बचा पाएगा? क्या वह अपने भाई के नापाक इरादों को परास्त कर पाएगा? जानने के लिए देखनी होगी फिल्म।