सैफ और लारा को मिला राजीव गाँधी अवॉर्ड
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की याद में मुंबई में हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में युवा लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। 17 अगस्त को 11 वाँ राजीव गाँधी पुरस्कार दिया गया। बॉलीवुड से सैफ अली खान, लारा दत्ता और मास्टर दर्शील सफारी को पुरस्कृत किया गया। लारा दत्ता ने इस अवसर पर सभी फिल्म समीक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके कमेंट्स के जरिए ही उन्हें अपने अभिनय में सुधार करने में मदद मिली। इस अवसर पर सलमान खान ने अपने हिट गीतों (पार्टनर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, सलाम-ए-इश्क) पर परफॉर्म किया। परफॉर्म करने वालों में करीना भी थीं। करीना ने ये मेरा दिल, मौजा ही मौजा, यारा कभी इश्क तो करो जैसे गीतों पर नृत्य किया। करीना थोड़ी थकी हुई दिखाई दी। 16 अगस्त को सैफ का जन्मदिन था, शायद यही करीना की थकावट की वजह हो। कार्यक्रम का संचालन टिस्का चोपड़ा और साजिद खान ने किया।