• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सैफ और लारा को मिला राजीव गाँधी अवॉर्ड

राजीव गाँधी पुरस्कार
IFM
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की याद में मुंबई में हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में युवा लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। 17 अगस्त को 11 वाँ राजीव गाँधी पुरस्कार दिया गया। बॉलीवुड से सैफ अली खान, लारा दत्ता और मास्टर दर्शील सफारी को पुरस्कृत किया गया।

लारा दत्ता ने इस अवसर पर सभी फिल्म समीक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके कमेंट्स के जरिए ही उन्हें अपने अभिनय में सुधार करने में मदद मिली। इस अवसर पर सलमान खान ने अपने हिट गीतों (पार्टनर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, सलाम-ए-इश्क) पर परफॉर्म किया।

परफॉर्म करने वालों में करीना भी थीं। करीना ने ये मेरा दिल, मौजा ही मौजा, यारा कभी इश्क तो करो जैसे गीतों पर नृत्य किया। करीना थोड़ी थकी हुई दिखाई दी। 16 अगस्त को सैफ का जन्मदिन था, शायद यही करीना की थकावट की वजह हो। कार्यक्रम का संचालन टिस्का चोपड़ा और साजिद खान ने किया।