शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सलमान खान ने जिया-सूरज मामले पर तोड़ी चुप्पी

सलमान खान ने जिया-सूरज मामले पर तोड़ी चुप्पी -
WD
सलमान खान के बारे में लगातार कहा जा रहा है कि उन्होंने आदित्य पंचोली के कहने पर सूरज पंचोली से जिया और उसके रिश्तों पर बात की थी। सूरज को उन्होंने जिया से रिश्ते तोड़ने की सलाह भी दी थी। सल्लू ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने चुप्पी को तोड़ते हुए कहा है कि ये सारी बातें गलत हैं।

सलमान का कहना है कि जिया खान के आत्महत्या से वे बेहद दु:खी हैं, लेकिन इस मामले में उनका नाम लिए जाने पर हैरान भी हैं। सलमान के मुताबिक उन्हें कभी भी आदित्य पंचोली ने सूरज से जिया को लेकर बातचीत करने को नहीं कहा। वैसे भी वे किसी भी निजी जिंदगी में दखल देना पसंद नहीं करते हैं।

सलमान का कहना है उन्हें जिया और सूरज के रिश्तों के बारे में एक मैग्जीन के जरिये पता चला था। गौरतलब है कि सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी को सलमान एक फिल्म के जरिये जल्दी ही बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं।