मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

संजय गुप्ता बनाएँगे ‘कुर्बानी’ का रीमेक

संजय गुप्ता बनाएँगे ‘कुर्बानी’ का रीमेक -
PR
फिरोज खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुर्बानी’ का रीमेक बनाने की घोषणा कुछ माह पूर्व की थी। जिसमें फिरोज वाली भूमिका फरदीन और विनोद खन्ना वाली भूमिका सैफ अली खान निभाने वाले थे। लेकिन फिरोज की अस्वस्थता के कारण यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

फिरोज खान तथा उनकी फिल्म बनाने की स्टाइल के संजय गुप्ता दीवाने हैं। जब फिरोज को यह बात पता चली कि संजय ‘कुर्बानी’ का रीमेक बनाने की इच्छा रखते हैं तो फिरोज सहर्ष इस फिल्म को संजय के साथ बनाने के लिए तैयार हो गए। खबरों के मुताबिक संजय गुप्ता ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

फरदीन तो इस फिल्म में फिरोज वाली भूमिका निभाएँगे, लेकिन विनोद खन्ना, ज़ीनत अमान और अमजद खान वाली भूमिका के लिए संजय कलाकारों का चयन करने वाले हैं।

विनोद और अमजद के बेटों को ये भूमिका देने की बात भी उठी थी, लेकिन यह विचार संजय को नहीं जमा। ऐसा माना जा रहा है कि मल्लिका शेरावत ज़ीनत वाली भूमिका निभाएँगी।

‘कुर्बानी’ का संगीत बेह‍द हिट हुआ था और आज भी कल्याणजी-आनंदजी तथा बिद्दू द्वारा संगीतबद्ध किए गाने चाव से सुने जाते हैं। हो सकता है कि कुछ गीतों को हूबहू रीमेक में भी रखा जाए। ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए’ के बारे में तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि यह गीत नई ‘कुर्बानी’ में भी होगा। कलाकारों के बारे में जल्दी घोषणा की जाएगी।