शाहरुख से समझौते के मूड में नहीं सलमान
शाहरुख खान और सलमान खान ने अपने झगड़े की बात को दबाए रखा, लेकिन फिर भी वो उजागर हो ही गई। शाहरुख और सलमान के बीच कैटरीना कैफ की जन्मदिन की पार्टी में पंगा हुआ था। इस झगड़े के बारे में दोनों ने अपना मुँह बंद कर रखा है, लेकिन सलमान ने केवल इतना कहा है कि वे शाहरुख से समझौता नहीं करना चाहते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला गंभीर है। सलमान एक बार किसी से झगड़ा कर लेते हैं तो फिर उसे आसानी से माफ नहीं करते। जॉन अब्राहम, विवेक ओबेरॉय और शाहिद कपूर जैसे कलाकार उनकी हिट लिस्ट में हैं। विवेक ने तो सलमान से माफी भी माँगी है, लेकिन सलमान उन्हें माफ कर देने के मूड में बिलकुल नहीं है। देखने वाली बात है कि इन दोनों खान की लड़ाई आगे और क्या रंग दिखाती है।वैसे इस झगड़े का असर सलमान और कैटरीना के रिश्ते पर भी पड़ा है। सलमान का अपने मेहमान से झगड़ना कैटरीना को बिलकुल पसंद नहीं आया। सूत्रों के मुताबिक कैटरीना चाहती हैं कि शाहरुख से सलमान माफी माँगें। कैटरीना की यह शर्त सलमान को मंजूर नहीं है। कहा जा रहा है कि सलमान ने कैटरीना को छोड़ आगे बढ़ने का फैसला किया है। उनकी जिंदगी में इन दिनों एक नई लड़की आ गई है। इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा कुछ दिनों में हो जाएगा।