माधुरी दीक्षित ने रणबीर कपूर के साथ खूब लगाए ठुमके...
रणबीर कपूर ने अपने आने वाली फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ एक गाने में डांस किया है। बरसों से दर्शकों पर चले रहे माधुरी के जादू से रणबीर भी बच नहीं पाए हैं। धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी से रणबीर खासे प्रभावित दिखे। माधुरी ने फिल्म के लिए गाने की शूटिंग के फोटो ट्विटर पर भी शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में रणबीर कपूर और माधुरी दीक्षित बेहद खुश नज़र आ रहे हैं।
आगे, रणबीर पर चला माधुरी के हुस्न का जादू...
इस उम्र में भी माधुरी के हुस्न का जादू रणबीर पर आखिर चल ही गया। रणबीर ने मीडिया के सामने ये स्वीकार किया कि माधुरी दीक्षित उनका पहला क्रश थीं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी तो है कि माधुरी के साथ डांस करने का मौका मिल रहा है लेकिन मैं थोड़ा डरा हुआ भी था क्योंकि माधुरी इतनी बड़ी डांसर हैं और उनके साथ डांस करना आसान नहीं है। आगे, माधुरी-रणबीर को देख लोग हुए दीवाने...